नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली में 10वीं और 12वीं क्लास स्कूलों में शुरू हो गई है. लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने पर दिल्ली सरकार ने कोविड-19 नियमों के साथ स्कूलों को खोलने के निर्देश जारी किए थे. पहली बार स्कूल खुलने पर 10वीं और 12वीं क्लास में बहुत कम पहुंचे थे. पालम द्वारका सेक्टर 2 राजकीय सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य SK सिंह ने SMC मेम्बरों की मीटिंग बुलाकर बच्चों को स्कूल जाने के लिए जागरूक करने के लिए कहा.
एक एसएमसी मेम्बर 10 बच्चों को करेगा जागरूक
पालम द्वारका सेक्टर 2 राजकीय सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहले दिन बहुत कम बच्चे पहुंचे थे. इसको लेकर प्रधानाचार्य पालम द्वारका ने SMC मेम्बरों की स्कूल मींटिंग बुलाई. प्रधानचार्य एसके सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि स्कूल में बच्चे पढ़ने के लिए कम आए हैं. SMC मेम्बरों से अपील की है एक SMC मेम्बर 8 से 10 बच्चे जागरूक करेंगे. साथ ही बच्चों के माता-पिता को भी जागरूक करें. जिससे उनके 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल आना शुरू करें. बोर्ड के एग्जाम भी नजदीक आ रहे हैं. स्कूल की कोशिश है कि सौ प्रतिशत बच्चे स्कूल आएं.