नई दिल्लीः द्वारका के अक्षरधाम सोसायटी की दीवार जो पुरानी और बदरंग हो गई है उस पर एमसीडी द्वारा चित्रकारी करवाई जा रही है. जिसका उद्देश्य सोसायटी की खूबसूरती को संवारना है. चित्रकारी के लिए कई रंगों का प्रयोग किया जा रहा है जो सोसायटी की खूबसूरती को चार चांद लगा देगा.
एमसीडी के चेयरमैन ने शुरू कराया काम विदेशी दीवार देखकर आया ख्याल
सोसायटी निवासी संदीप हुड्डा ने बताया कि दीवारों पर रंग रोगन का कार्य एमसीडी के चेयरमैन कमलजीत सेहरावत द्वारा कराया जा रहा है. संदीप ने बताया कि कमलजीत इटली गई थी, जहां उन्होंने देखा कि शहर की सभी दीवारें काफी रंग बिरंगी और आकर्षक लग रही हैं.
तभी उनके दिमाग में भी है ख्याल आया कि द्वारका की अक्षरधाम सोसायटी को भी इसी तरह बनाया जाए. यह कार्य सिर्फ अक्षरधाम सोसायटी में ही नहीं धीरे-धीरे सभी सोसायटी की दीवारों पर करवाया जाएगा.