नई दिल्ली:बाहरी जिला की पुलिस टीम ने दिल्ली में और आसपास के इलाकों में स्नैचिंग, लूट की ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देकर लोगों की और दिल्ली पुलिस की नींद उड़ाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार (Delhi Police caught snatcher) किया है. जिसकी पहचान अजय उर्फ गेंडा के रूप में हुई है. उसके ऊपर पहले से 180 अपराधिक मामले दर्ज हैं. अजय उर्फ गेंडा टॉप 10 झपटमारों में शामिल है.
हाल के दिनों में वारदात को देखते हुए एक टीम बनाई गई थी और इस टीम ने इस शातिर बदमाश अजय के बारे में जानकारी हासिल की. लोकल इंटेलिजेंस, टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आखिरकार इसके बारे में पता चल गया और पुलिस ने इसे ट्रैप कर लिया. गिरफ्तार अजय उर्फ गैंडा से पूछताछ की जा रही है, जिससे कि दर्जनों मामले खुलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Snatcher Arrested in Delhi: पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ज्वेलर और दो स्नैचर को किया गिरफ्तार
बता दें कि कुछ दिन पहले ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया था, जो तिगड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी है. इस झपटमार ने एक दिन पहले डिफेंस मिनिस्ट्री में काम करने वाले एक व्यक्ति की बेटी की गले का लटकन स्नेच किया था. पकड़े गए आरोपी की पहचान सदीम ऊर्फ जैकी के रूप में हुई थी. इसके कब्जे से पुलिस को आठ मोबाइल बरामद हुए थे. इसके गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने 10 आपराधिक मामलों के खुलासे की बात कही थी.
वहीं साउथ वेस्ट दिल्ली के AATS स्टाफ की टीम ने कुछ दिन पहले एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए क्षेत्र में लगातार स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक स्नैचर को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासे का दावा किया गया था. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. आरोपी की पहचान राहुल उर्फ डॉन के रूप में हुई थी जो मूल रूप से दिल्ली के लोधी कॉलोनी इलाके का रहने वाला था. इतना ही नहीं आरोपी के उपर पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप