नई दिल्लीः कोरोना महामारी के बीच लगातार लाइफ सेविंग प्रोडक्ट की ब्लैक मार्केटिंग की वारदातें सामने आ रही हैं. पुलिस भी लगातार इन पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचने में लगी है. ऐसे ही एक मामले में आउटर डिस्ट्रिक्ट के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर की ब्लैक मार्केटिंग के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 ऑक्सिमीटर बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंः-नॉर्थ दिल्ली में ऑक्सीजन फ्लो मीटर के कालाबाजारी के आरोप में 3 गिरफ्तार
डीसीपी आउटर के अनुसार जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर के ब्लैक मार्केटिंग करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान द्वारक के नीलेश और चांदनी चौक के मोहम्मद दानिश के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 ऑक्सिमीटर भी बरामद किया है.