गुरुग्राम: बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने रोमियो अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने 125 आरोपियों को हिरासत में लिया. महिलाओं से छेड़छाड़ और अश्लील इशारे करने वाले 11 आरोपियों को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
मनचलों के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन रोमियो', करीब 125 युवकों की धरपकड़
11 आरोपियों को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने ये अभियान एमजी रोड पर चलाया. क्योंकि इसी रोड पर पब-बार और मॉल्स ज्यादा है.पुलिस ने ज्यादातर मनचलों को चेतावनी देकर छोड़ दिया और 11 के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस का दावा है कि अपराधी प्रवृति के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.