दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंत विहारः लूट के मोबाइल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - कॉन्स्टेबल लोकेश

दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई है, जो कुसुमपुर पहाड़ी वसंत विहार का रहने वाला है.

one snatcher arrested with theft mobile phone
वसंत विहार स्नैचर

By

Published : Jul 30, 2020, 10:19 PM IST

नई दिल्लीः दक्षिणी पश्चिमी जिले के वसंत विहार थाने की पुलिस कर्मियों ने पिकेट पर तैनात रहकर एक विशाल नाम के स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से स्नैचिंग के मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.

स्नैचिंग के मोबाइल फोन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि 29 जुलाई की शाम 7 बजे कॉन्स्टेबल लोकेश पिकेट ड्यूटी पर थे, तबी अल कौसर रेस्टोरेंट के पास एक आदमी के चिल्लाने की आवाज सुनी. व्यक्ति चोर-चोर चिल्ला रहा था.

मौके पर तैनात कॉन्स्टेबल लोकेश कुमार ने तुरंत पीड़ित से बात कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान विशाल के रूप में की गई है, जो कुसुमपुर पहाड़ी वसंत विहार का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और अपने पिता के साथ ही वह लेबर का काम करता है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वाह छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देने लगा और आरोपी के पास से सैमसंग मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details