नई दिल्लीः दक्षिणी पश्चिमी जिले के वसंत विहार थाने की पुलिस कर्मियों ने पिकेट पर तैनात रहकर एक विशाल नाम के स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से स्नैचिंग के मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है.
वसंत विहारः लूट के मोबाइल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - कॉन्स्टेबल लोकेश
दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस ने एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विशाल के रूप में हुई है, जो कुसुमपुर पहाड़ी वसंत विहार का रहने वाला है.
दक्षिणी पश्चिमी जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि 29 जुलाई की शाम 7 बजे कॉन्स्टेबल लोकेश पिकेट ड्यूटी पर थे, तबी अल कौसर रेस्टोरेंट के पास एक आदमी के चिल्लाने की आवाज सुनी. व्यक्ति चोर-चोर चिल्ला रहा था.
मौके पर तैनात कॉन्स्टेबल लोकेश कुमार ने तुरंत पीड़ित से बात कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान विशाल के रूप में की गई है, जो कुसुमपुर पहाड़ी वसंत विहार का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और अपने पिता के साथ ही वह लेबर का काम करता है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वाह छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देने लगा और आरोपी के पास से सैमसंग मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.