दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डाबड़ी: आपसी रंजिश में दो लोगों ने एक व्यक्ति को पीटने के बाद मारी गोली, मौत - आपसी रंजिश में हत्या

डाबड़ी में आपसी रंजिश में दो लोगों ने एक व्यक्ति को पहले तो पीटा फिर गोली मार दी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

murder
गोली मारकर हत्या

By

Published : Sep 8, 2021, 9:35 AM IST

नई दिल्ली: डाबड़ी थाना इलाके में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति पर दो लोगों ने हमला कर जमकर पीटा और फिर गोली मार कर फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को द्वारका के आकाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान चमन सहरावत के रूप में हुई है जो मंदिर वाली गली के महावीर एनक्लेव का रहने वाला था.

डीसीपी संतोष मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मौके पर खून से सना चप्पल, कारतूस का खाली खोखा, स्कूटी जिस पर खून फैला हुआ था, मिला. लोगों से पता चला की घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया है. जहां उसकी इलाज के दौरा मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: सलमान, अक्षय, अजय, फरहान, अनुपम खेर पर दिल्ली में होगी FIR !

डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि इस मामले में 2 लोगों को नामजद किया गया है जो सीतापुरी और द्वारका सेक्टर 1 जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं. दोनों फिलहाल फरार हैं. फिलहाल मामले की कार्रवाई की जा रही है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details