नई दिल्लीः बीती देर रात मुंडका इलाके कि जिस गोडाउन में आग लगी थी, उसमें ना सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई, बल्कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस भी गया था. आग लगने के बाद जब धू-धू कर धुआं निकलने लगा. तब आसपास के लोगों को पता चला कि गोडाउन में आग लग गई है. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की सूचना दी.
मुंडकाः गोडाउन में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत गोडाउन में मौजूद थे 12 से 13 लोग
पूछताछ के दौरान पड़ोसी रविंद्र ने बताया कि आग लगने के दौरान गोडाउन में लगभग 12 से 13 लोग मौजूद थे. उनके अनुसार आग लगने से गोडाउन में लाखों के सामान का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं पड़ोसी ने यह भी बताया कि आग लगने से ना सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है, बल्कि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
आपको बता दें कि यह आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के दमकल की 12 गाड़ियां भेजी गई थी. जिन्होंने चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.