दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुंडकाः गोडाउन में लगी आग, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से झुलसा - मुंडका गोडाउन आग मौत

दिल्ली के मुंडका इलाके में एक गोदाम में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस भी गया है, लेकिन आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं लगाया जा सका है.

one person died due to fire in mundka
मुंडका गोडाउन आग मौत

By

Published : Nov 15, 2020, 7:34 PM IST

नई दिल्लीः बीती देर रात मुंडका इलाके कि जिस गोडाउन में आग लगी थी, उसमें ना सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई, बल्कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस भी गया था. आग लगने के बाद जब धू-धू कर धुआं निकलने लगा. तब आसपास के लोगों को पता चला कि गोडाउन में आग लग गई है. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर आग लगने की सूचना दी.

मुंडकाः गोडाउन में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत

गोडाउन में मौजूद थे 12 से 13 लोग

पूछताछ के दौरान पड़ोसी रविंद्र ने बताया कि आग लगने के दौरान गोडाउन में लगभग 12 से 13 लोग मौजूद थे. उनके अनुसार आग लगने से गोडाउन में लाखों के सामान का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं पड़ोसी ने यह भी बताया कि आग लगने से ना सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है, बल्कि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

आपको बता दें कि यह आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के दमकल की 12 गाड़ियां भेजी गई थी. जिन्होंने चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details