दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुरानी दिल्ली : तुर्कमान गेट इलाके में गिरा मकान, नहीं हुआ कोई हताहत - मकान गिरा पुलिस पुरानी दिल्ली

पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में रामलीला मैदान के पास रविवार की सुबह एक पुरानी बिल्डिंग ढह गई. राहत की बात यह है कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग पहले से जर्जर थी और उसे खाली करा लिया था.

Old building collapsed in Turkman Gate area of ​​Old Delhi
पुरानी बिल्डिंग ढही

By

Published : Jan 31, 2021, 3:30 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रविवार की सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि तुर्कमान गेट इलाके में स्थित एक इमारत ढह गई है. सूचना मिलते ही आसपास के पीसीआर टीम को घटनास्थल पर भेजा गया.

पुरानी बिल्डिंग ढही

अधिकारियों ने बताया कि इमारत पहले से ही जर्जर थी.इसके आसपास की इमारत को भी खाली करा लिया गया था. इसलिए जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मलबे को हटाने का काम चल रहा है.


पहले ही खाली हो चुकी थी बिल्डिंग


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस इमारत को खाली करा लिया गया था. आसपास के इमारत में रहने वाले लोगों को भी वहां से पहले ही हटा दिया गया था. इसलिए किसी प्रकार के जानमाल के कोई नुकसान की खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें:-ककरोला में हो रहा सामुदायिक भवन का निर्माण, एयर कंडीशनर भी लगवाए जाएंगे

मलबे को हटाने का काम चल रहा है और इसकी सूचना नगर निगम को भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details