नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके में पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इलाके के लोगों को विषम परिस्थितियों में महिलाओं की सुरक्षा करने के लिए कई उपाय बताए. जिसमें इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सहायता मांगना, सेल्फ डिफेंस आदि शामिल है.
महिलाओं का सम्मान करने की अपील
पुलिस द्वारा लोगों को महिलाओं की मदद करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया. ताकि विषम परिस्थितियों में कोई व्यक्ति महिला की मदद कर उसे बचा सके.
पुलिस सप्ताह के पहले दिन महिला सुरक्षा को लेकर किया गया नुक्कड़ नाटक - दिल्ली पुलिस सप्ताह का के पहला दिन
दिल्ली में आज से पुलिस सप्ताह शुरू हो गया है. इस दौरान पुलिस जनता को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती है. इसी क्रम में आज बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके में पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
नुक्कड़ नाटक
ये भी पढ़ें:-पुलिस हिरासत में दिशा रवि को मां और वकील से बात करने की मिली अनुमति
वहीं नुक्कड़ नाटक देख रहे पुरुषों से महिलाओं का आदर और सम्मान करने के लिए अपील की गई. वहां मौजूद लोगों से भी अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा.