दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर NRI महिला का कैश और ज्वेलरी हुआ चोरी, शक के दायरे में CISF कर्मचारी - Cash jewelery stolen from woman at IGI airport

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एनआरआई महिला के बैग से विदेशी मुद्रा और ज्वेलरी की चोरी का मामला सामने (NRI woman cash jewellery stolen at IGI airport) आया है. महिला की शिकायत के बाद CISF कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

IGI एयरपोर्ट पर NRI महिला का कैश ज्वेलरी हुआ चोरी
IGI एयरपोर्ट पर NRI महिला का कैश ज्वेलरी हुआ चोरी

By

Published : Jan 12, 2023, 11:56 AM IST

Updated : Jan 12, 2023, 12:23 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी का आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट किसी ना किसी मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एनआरआई महिला के बैग से चोरी की गई है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान आस्ट्रेलियाई एनआरआई महिला के हैंड बैग से ज्वेलरी और विदेशी मुद्रा चोरी हुई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

जानकारी के अनुसार, महिला जब IGI एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक से स्थानांतरित होकर दिल्ली से हैदराबाद से लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने जा रही थी, तभी एक्स-रे जांच के दौरान उसके हैंडबैग से 50 हजार रुपये की ज्वेलरी और विदेशी करेंसी की चोरी हुई. शिकायतकर्ता महिला आकाशनी सिंह गौर (40) ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पिछले साल 11 अगस्त को वह एयर इंडिया की फ्लाइट से सिडनी से दिल्ली आई थी, जहां से वह कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर हैदराबाद के लिए निकली. इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई. वह अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आई थी.

महिला ने बताया कि, बाद में जब हैदराबाद पहुंची तब उसे हैंड बैग से ज्वेलरी और विदेशी करेंसी की चोरी का अहसास हुआ. फिर वह क्रियाकर्म में व्यस्त हो गई. इसके बाद उसने मामले को लेकर कई ई-मेल किए. महिला ने बताया कि पिछले छह महीनों में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी, दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ सहित कई डिपार्टमेंट को इसके बारे में लिखा. आखिरकार 30 दिसंबर को जांच में शामिल होने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एसएचओ से एक ई-मेल मिला. महिला ने बताया कि वह समय-समय पर ऑस्ट्रेलिया से भारत की यात्रा करती रहती है, लेकिन अगस्त की ये यात्रा उसने छह साल बाद की थी.

महिला ने आरोप लगाया है कि एक्स-रे स्क्रीनिंग के दौरान ही उसके बैग से चोरी हुई. शिकायत में कहा गया है कि, उसने पांच ट्रे ली थी. तीन अपने बैग के लिए, एक सूटकेस के लिए और एक एक्स्ट्रा ट्रे अपने लैपटॉप के लिए. अपने बच्चों के साथ वह दूसरी तरफ स्क्रीनिंग प्रोसेस से बाहर चली गई. उसके बाद सारा सामान उठाया. हालांकि बाद में उसने देखा कि बैकपैक के साथ एक ट्रे दूसरी तरफ जा रही है, जहां संदिग्ध वस्तुओं वाले बैग जाते हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल पर यात्री ने किया पेशाब, नशे में था आरोपी

महिला ने बताया, 'मैं दूसरी तरफ चली गई वहां पर मुझसे मेरा बोर्डिंग पास मांगा गया और कहा कि बोर्डिंग पास उस बैग में ही है. जब एयरपोर्ट पर तैनात जांच अधिकारी ने एक्स-रे स्क्रीन को देखा और उसे जाने के लिए कहा तो उसे उस पर कोई संदेह नहीं हुआ. इस मामले में सीआईएसएफ के पीआरओ ऑफिस ने मीडिया से कहा कि वे इस मामले को देख रहे हैं और आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF कांस्टेबल की गोली लगने से मौत

Last Updated : Jan 12, 2023, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details