नई दिल्ली:राजधानी का आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट किसी ना किसी मामले को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एनआरआई महिला के बैग से चोरी की गई है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान आस्ट्रेलियाई एनआरआई महिला के हैंड बैग से ज्वेलरी और विदेशी मुद्रा चोरी हुई है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार, महिला जब IGI एयरपोर्ट पर डोमेस्टिक से स्थानांतरित होकर दिल्ली से हैदराबाद से लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने जा रही थी, तभी एक्स-रे जांच के दौरान उसके हैंडबैग से 50 हजार रुपये की ज्वेलरी और विदेशी करेंसी की चोरी हुई. शिकायतकर्ता महिला आकाशनी सिंह गौर (40) ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पिछले साल 11 अगस्त को वह एयर इंडिया की फ्लाइट से सिडनी से दिल्ली आई थी, जहां से वह कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर हैदराबाद के लिए निकली. इसी दौरान उसके साथ यह घटना हुई. वह अपने ससुर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत आई थी.
महिला ने बताया कि, बाद में जब हैदराबाद पहुंची तब उसे हैंड बैग से ज्वेलरी और विदेशी करेंसी की चोरी का अहसास हुआ. फिर वह क्रियाकर्म में व्यस्त हो गई. इसके बाद उसने मामले को लेकर कई ई-मेल किए. महिला ने बताया कि पिछले छह महीनों में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर एयरपोर्ट सिक्योरिटी, दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ सहित कई डिपार्टमेंट को इसके बारे में लिखा. आखिरकार 30 दिसंबर को जांच में शामिल होने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के एसएचओ से एक ई-मेल मिला. महिला ने बताया कि वह समय-समय पर ऑस्ट्रेलिया से भारत की यात्रा करती रहती है, लेकिन अगस्त की ये यात्रा उसने छह साल बाद की थी.