नई दिल्ली :क्राइम ब्रांच के इंटर-बॉर्डर गैंग इन्वेस्टिगेशन स्क्वॉड ने नेपाल मॉड्यूल ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 15 किलोग्राम हाई क्वालिटी के चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बीरगंज के नंद लाल माली के रूप में हुई है.
क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार, कॉन्स्टेबल गजानंद और कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह को नंदलाल माली के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर एसीपी गिरीश कौशिक के नेतृत्व में एक टीम, जिसमें एसआई महाबीर सिंह, एसआई युद्धवीर सिंह, एएसआई राम लाल, हेड कॉन्स्टेबल राजीव सहरावत, कॉन्स्टेबल गजानंद और अन्य का गठन कर उसकी पकड़ के लिए लगाया गया.
पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर नंदलाल माली को समालखा टी-प्वाइंट एनएच-8 द्वारका लिंक रोड के पास गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 15 किलो हाई क्वालिटी का चरस बरामद किया गया है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
दिल्ली हिंसा: UAPA के 18 आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले पर सुनवाई टली