नई दिल्ली :क्राइम ब्रांच के न्यू दिल्ली रेंज की पुलिस टीम ने कुख्यात बदमाश राजा उर्फ वीरा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाश हरियाणा पुलिस को कई मामले में थी. इसके पास से एक सोफिस्टिकेटेड ऑटोमेटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि किशनगढ़ इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने इस बदमाश को ट्रैक किया था, लेकिन पुलिस के सामने सरेंडर करने की बजाय इसने गोली चलाई. सेल्फ डिफेंस में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी गोली चलाकर इसे घायल किया और भागने से पहले दबोच लिया.
उन्होंने बताया कि इसके पास से हथियार के अलावा चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. इसकी गिरफ्तारी से हरियाणा के झज्जर दिल्ली के तिमारपुर और मंगोलपुरी थाना के चार मामलों खुलासा किया गया है. जबकि, इसके ऊपर पहले से आदर्श नगर, बुराड़ी, रेलवे थाना, जहांगीरपुरी, करोल बाग, मायापुरी, मुखर्जी नगर, नारायणा, शाहबाद डेयरी, सुभाष पैलेस, वजीराबाद और सब्जी मंडी थाना इलाकों में 30 मामले दर्ज हैं.
इसके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अरुणा आसफ अली रोड, वसंत कुंज होते हुए गुरुग्राम जा रहा है. वहां पर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना को कंफर्म करके किशनगढ़ इलाके में देर रात ट्रैप लगाया. डीसीपी अमित गोयल की देखरेख पर एसीपी उमेश भरथवाल, इंस्पेक्टर रामपाल, सब इंस्पेक्टर मुकेश, प्रमोद, सहायक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, हेड कांस्टेबल संजय और अमित की टीम इस शातिर बदमाश को पकड़ने में कामयाब हुई. पुलिस की कार्रवाई में चलाई गई गोली इसके पैर में लगी और इसे फिर नजदीक के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.