दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime Diary : उत्तरी जिला पुलिस ने हथियार के साथ दो रॉबर्स पकड़े - उत्तर जिले में क्राइम

गणतंत्र दिवस परेड से पहले उत्तरी जिला पुलिस ने लाल किले के पास घूमते हुए संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लिया. जिनके पास से पुलिस टीम ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए, जबकि इनके तीन अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए.

Crime Diary
Crime Diary

By

Published : Jan 23, 2022, 9:00 PM IST

नई दिल्ली :उत्तरी जिला पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड से पहले सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 22 से 26 जनवरी तक लाल किले को आम लोगों के लिए बंद किया है. वहीं चांदनी चौक इलाके में गणतंत्र दिवस परेड से पहले एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्वाट टीम, फायर, डीडीएमए सहित तमाम एजेंसियों की तत्परता की जांच करने के लिए पुलिस अधिकारियों की देखरेख में मॉक ड्रिल की गई, ताकि किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि पर तत्परता से नजर रखी जा सके.


गणतंत्र दिवस परेड से पहले उत्तरी जिला पुलिस ने लाल किले के पास घूमते हुए संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लिया. जिनके पास से पुलिस टीम ने अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए, जबकि इनके तीन अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए.

उत्तरी जिला की Crime Diary

वजीराबाद थाना पुलिस ने जगतपुर इलाके में बस हेल्पर की हुई ब्लाइंड मर्डर गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने लूट के इरादे से बस हेल्पर की हत्या की थी. लाहौरी गेट थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है जिसे शादी के बाद बिजनेस शुरू करने और प्रेमिका को महंगे गिफ्ट देने के लिए टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक क्राइम पेट्रोल को देखकर पड़ोसी के घर से तीन लाख रुपये नगद व ज्वैलरी चोरी के मामले को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

सब्जी मंडी थाना पुलिस ने एक स्नेचर को गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस टीम ने चोरी का सामान भी बरामद किया है. जिस पर दिल्ली के सब्जी मंडी और मानसरोवर पार्क थाने में चोरी के कई मामले भी दर्ज हैं. जिला पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया जो लोनी से दिल्ली आकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर आने वाले यात्रियों को अपना शिकार बनाते थे.

वहीं जिला पुलिस ने इलाके में होने वाली छिटपुट वारदातों को सुलझाते हुए एक दर्जन से ज्यादा रॉबर्स, स्नैचर्स व ऑटो लिफ्टर को अवैध हथियार व चोरी की बाइक और स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है. जो इलाके में चोरी, स्नेचिंग व लूट जैसी अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details