दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निर्भया को इंसाफ: पोस्टमार्टम के बाद यहां होगा पवन और विनय का अंतिम संस्कार - निर्ऊया के दोषियों को फांसी

निर्भया के चारों गुनहगारों को फांसी दे दी गई है. चारों के शवों का पोस्टमार्टम DDU अस्पताल में हुआ और परिजनों को शव सौंपा गया. विनय और पवन के शव को उनके परिवार के साथ आर के पुरम स्थित रविदास कैंप लाया गया.

nirbhaya convicts pwan and vinay cremation will be done at Rk puram in delhi
यहां होगा पवन और विनय का अंतिम संस्कार

By

Published : Mar 20, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्ली:निर्भया के चारों दोषियों को शुक्रवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर फांसी दे दी गई है. जानकारी के मुताबिक मुकेश के शव को उसके परिवार वाले राजस्थान ले जाएंगे और वहीं उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं अक्षय के शव को उसके परिजन बिहार के औरंगाबाद लेकर जाएंगे. जबकि विनय और पवन के शव को पोस्मार्टम के बाद एम्बुलेंस के जरिये उनके परिवार के साथ आर के पुरम स्थित रविदास कैम्प लाया गया.

यहां होगा पवन और विनय का अंतिम संस्कार

कैंप पर भारी मात्रा में पारा मिलिट्री फोर्स

रविदास कैम्प पर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान और पारा मिलिट्री फोर्स तैनात है. घर वालों के मुताबिक इनका दाह संस्कार मुनिरका स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा.

चारों शवों का दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (DDU) में पोस्टमार्टम हुआ, उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details