दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निहाल विहार ट्रिपल मर्डरः आरोपी पति ने कहा- पत्नी के थे अवैध संबंध, बच्चे मेरे नहीं - आरोपी गगन

निहाल विहार ट्रिपल मर्डर के मामले में आरोपी पति ने एक और खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि तीनों हत्या के लिए उसे कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध था और बच्चे भी उसके नहीं थे. ट्रिपल मर्डर के आरोपी ने किया खुलासा

another disclosure in the nihal vihar murder case
निहाल विहार ट्रिपल मर्डर

By

Published : Jul 23, 2020, 7:07 PM IST

नई दिल्लीः निहाल विहार थाना इलाके में ट्रिपल मर्डर करने वाले आरोपी ने जेल जाने से पहले एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपी ने पत्नी और बच्चों की हत्या की वजह बताई. आरोपी गगन ने कहा कि तीनों हत्या के लिए उसको कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि उसकी पत्नी का किसी और से अवैध संबंध था और यह दोनों बच्चे भी उसके नहीं थे.

निहाल विहार ट्रिपल मर्डर मामले में एक और खुलासा

आरोपी गगन ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि उसकी पत्नी प्रीति बार-बार उससे बोलती थी कि वह उसे छोड़ देगी. जिसके कारण उसका पत्नी (प्रीति) पर शक और भी गहरा हो गया. इसी को उसने एक दिन बीमार होकर सोने का बहाना बनाया.

शक यकीन में बदला

वहीं प्रीति को भी लगा कि उसका पति गगन सो चुका है, जिसके बाद वह फोन पर बात करने लगी. गगन को इस बात की भनक लग गई. जिसके बाद गगन का शक यकीन में बदल गया. जिसके बाद गगन ने गुस्से में आकर हथौड़े से प्रीति के सर पर वार कर, उसे मौत के घाट उतार दिया. इसी के साथ-साथ अपने बच्चे नहीं होने के शक में, उसने बेटे और बेटी की भी हत्या कर दी.

प्रीति के परिवार ने गगन पर लगाया आरोप

वहीं प्रीति के परिवार वाले भी गगन पर आरोप लगा रहे हैं कि वह शराब पीने का लती था. प्रीति से रोजाना अपने मायके से पैसे लाने के लिए दबाव बनाता था. जब प्रीति लाने से मना करती थी, तो वह उसके साथ मारपीट करता था. बीते रविवार को भी उनके बीच लड़ाई हुई थी. उसी लड़ाई में उसने प्रीति और अपने दोनों बच्चों की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details