नई दिल्ली :पब जी (PUBG) गेम की लत और उसमें ट्रिगर खरीदने में पैसों की जरूरत को पूरा करने की चाहत में एक बहन ने अपनी ही बहन के घर में लूट करवाने की साजिश रच डाली. इस मामले में निहाल विहार पुलिस ने साजिश रचने वाली लड़की सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान राजापुरी की ज्योति उर्फ परी और डाबड़ी एक्सटेंशन के सनी के रूप में हुई है, जबकि इस मामले में फरार दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.
पीड़िता ने लूट की शिकायत दी थी
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, निहाल विहार पुलिस को 26 जून को निलोठी एक्सटेंशन की पीड़िता ने गन प्वाइंट पर लूट की शिकायत (Delhi Complaint of robbery at gunpoint) दी. इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
जिस पर पुलिस स्कूटी के डिटेल को निकाल कर मादीपुर के रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुंची, जहां उन्हें स्कूटी के ओनर के कहीं और शिफ्ट हो जाने की जानकारी मिली. पुलिस टीम ने स्कूटी पर नजर बनाए रखने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी की तैनाती की और जैसे ही एक लड़का स्कूटी ले कर जाने के लिए पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा.
हिरासत में लिए गए आरोपी ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकारते हुए बताया कि प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने रोज के काम के लिए उसे स्कूटी दे रखी है. पब जी (PUBG) गेम खेलने के दौरान उसकी मुलाकात आरोपी ज्योति से हुई, जिसने अपनी नशे और पब जी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहन के घर के लूट की साजिश रची.
आरोपी की जानकारी पर पुलिस ने साजिश रचने वाली आरोपी लड़की को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. ज्योति के अनुसार, उसकी बहन के घर में 50-60 हजार रुपये हमेशा ही मौजूद रहते हैं. इसलिए उसने आरोपी सन्नी के साथ मिलकर लूट करवाने की प्लानिंग की, जिसे अंजाम देने के लिए सन्नी अपने साथी सैफ के साथ पीड़िता के घर पहुंचा.
ये भी पढ़ें-लक्ष्मी नगर: फाइनेंस कंपनी की कर्मचारी ही निकली लूट की मास्टरमाइंड, गिरफ्तार
पीड़िता के पति का नाम लेकर उसके बारे में पूछने पर महिला को लगा कि शायद वो लोग उसके पति के दोस्त हैं. इसलिए उसने घर के दरवाजे को खोल आरोपियों को अंदर बुला लिया. जैसे ही आरोपी घर के अंदर पहुंचे, उनमें से एक ने उसके सिर पर टॉय गन तान दी और उसे जमीन पर लिटा दिया, जबकि दूसरा घर की तलाशी करने लगा और फिर दोनों ही घर को बाहर से लॉक कर फरार हो गए. संयोगवश उस दिन आरोपियों को घर पर कोई कैश नहीं मिला और वो वहां से खाली हाथ भागने को मजबूर हो गए.
ये भी पढ़ें-South West Delhi: खुद को CBI अधिकारी बताकर लोगों से करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें-Prem Nagar: नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े की साइबर कैफे में लूट, घटना CCTV में कैद