दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGI एयरपोर्ट पर पांच करोड़ से ज्यादा का कोकीन जब्त, हिरासत में नाइजीरियन ड्रग तस्कर - स्मगलर को कस्टम ने कस्टडी में लिया

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने एक नाइजीरियन ड्रग तस्कर और रिसीवर को पकड़ा है. कस्टम ने इनके पास से करीब पांच करोड़ से ज्यादा का कोकीन जब्त की है.

Smuggler custody in custom at IGI airport
पांच करोड़ से ज्यादा का कोकीन जब्त

By

Published : Dec 11, 2021, 3:09 PM IST

नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने पांच करोड़ से ज्यादा रकम की कोकीन की एक खेप बरामद की है. जिसे अफ्रीकन मूल के नाइजीरियन नागरिक द्वारा छुपाकर दोहा से दिल्ली लाया गया था. इस मामले में कस्टम की टीम ने उस नाइजीरियन नागरिक को पकड़ लिया है. साथ ही इस कोकीन की खेप को लेने आए रिसीवर को भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अराइवल गेट के हॉल से हिरासत में ले लिया है.

कस्टम अधिकारियों के मुताबिक यह नाइजीरियन नागरिक आईजीआई एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर नौ दिसंबर को उतरा था. इसके ट्रॉली बैग को जब एक्सरे मशीन में डाला तो शक हुआ, जिसके बाद कस्टम की टीम ने ट्रॉली बैग की जांच की और बैग का साइड का हिस्सा काटने पर कलरफुल पॉलिथीन में बड़ी सफाई के साथ अंदर कोकीन का पाउडर रैप करके पाउच में भरा हुआ था.

पांच करोड़ से ज्यादा का कोकीन जब्त

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने तिलक विहार में एक चोर को किया अरेस्ट

बरामद कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत पांच करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम आगे और छानबीन कर रही है. कस्टम की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पकड़ा गया नाइजीरियन नागरिक क्या इससे पहले भी इस तरह की तस्करी कर चुका था. यदि कर चुका था तो कितनी बार इस तरह की खेप ला चुका है. जो रिसीवर इसको कोकीन को लेने एयरपोर्ट के बाहर आया था और पकड़ा गया, वह आगे इसको कहां-कहां डिस्पोजल करने वाला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details