नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने पांच करोड़ से ज्यादा रकम की कोकीन की एक खेप बरामद की है. जिसे अफ्रीकन मूल के नाइजीरियन नागरिक द्वारा छुपाकर दोहा से दिल्ली लाया गया था. इस मामले में कस्टम की टीम ने उस नाइजीरियन नागरिक को पकड़ लिया है. साथ ही इस कोकीन की खेप को लेने आए रिसीवर को भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अराइवल गेट के हॉल से हिरासत में ले लिया है.
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक यह नाइजीरियन नागरिक आईजीआई एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर नौ दिसंबर को उतरा था. इसके ट्रॉली बैग को जब एक्सरे मशीन में डाला तो शक हुआ, जिसके बाद कस्टम की टीम ने ट्रॉली बैग की जांच की और बैग का साइड का हिस्सा काटने पर कलरफुल पॉलिथीन में बड़ी सफाई के साथ अंदर कोकीन का पाउडर रैप करके पाउच में भरा हुआ था.