नई दिल्ली : नाइजीरियन मूल के रहने वाले नागरिकों पर अक्सर ड्रग तस्करी और दूसरे अनैतिक कार्यों में संलिप्त होने की सूचना आती रहती है. पुलिस ऐसे आरोपियों के खिलाफ एक्शन भी लेती है. लोगों में भी नाइजीरियन युवकों को देखकर हमेशा शक बना रहता है. ऐसा ही एक मामला बाहरी दिल्ली के चन्द्र विहार इलाके से सामने आया है. जिसमें एक नाइजीरियन मूल के युवक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह युवक दूसरी मंजिल पर लटककर हंगामा करता दिख रहा है. कभी वो एक हाथ से लटकता है, कभी करतब करता नजर आ रहा है. जब वह एक हाथ से दूसरे फ्लोर पर लटकते हुए चिल्लात रहा है, तो लोगों को लगा की वह नशे में है. फिर अचानक वह नीचे छलांग लगा देता है.
आसपास के लोग यह समझ लेते हैं कि वह ड्रग्स लेकर नशे में, इस तरह की हरकत कर रहा है. लोग उसे ड्रग्स एडिक्ट समझकर पिटाई भी कर देते हैं. इसी बीच एक और वीडियो सामने आया, जिसमें नाइजीरियन किसी स्थानीय शख्स को पकड़कर जमीन पर लेट जाता है. उससे छुड़ाने के लिए लोग उसकी काफी पिटाई कर देते हैं.