नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को एयर प्रदूषण पढ़कर 450 से 500 के बीच पहुंच गया. जिसके चलते कई नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइटों को भी रद्द करना पड़ा. वहीं प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी अब आगे आ रही हैं. ये संस्थाएं प्रदूषण पर लोगों को जागरूक कर रही हैं. ऐसे में एयरपोर्ट इलाके में भी एक ऐसी ही स्वयंसेवी संस्था ने लोगों को मास्क बांटकर थोड़ी राहत दी. जहां संस्था के लोगों ने हजारों की संख्या में राहगीरों को मास्क बांटा और इस भीषण प्रदूषण से बचने की हिदायत भी दी.
दिल्ली: प्रदूषण के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे NGO, बांटे मास्क - राजधानी दिल्ली
प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी अब आगे आ रही हैं और प्रदूषण पर लोगों को जागरूक कर रही है. ऐसे में एयरपोर्ट इलाके में भी एक ऐसी ही स्वयंसेवी संस्था ने लोगों को मास्क बांटकर थोड़ी राहत दी.
प्रदूषण से बचने के लिए NGOs ने बांटे मास्क
फिलहाल हवा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जहां एक तरफ दिल्ली की जनता परेशान है. वहीं अब यह प्रदूषण हवाई यातायातों को भी बाधित कर रहा है.