दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरकार के साथ NGO कर रही जरूरतमंदों की मदद, बांट रही खाना और राशन - lockdonw news

लॉकडाउन के बीच वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में दिल्ली सरकार के साथ गैर-सरकारी संस्थाएं भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़ रही है. इस पर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी.

NGO and government distributing food and ration at west delhi during lockdown
एनजीओ कर रही जरूरतमंदों की मदद

By

Published : Apr 26, 2020, 12:43 PM IST

नई दिल्ली:देश में लागू लॉकडाउन का सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब वर्ग और मजदूरपेशा वाले लोगों पर पड़ा है. इसी बीच वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में दिल्ली सरकार के साथ गैर-सरकारी संस्थाएं भी जरूरतमंदों के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराने में जुटी हुई है, जिससे इन लोगों को लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की परेशानी से ना गुजरना पड़े.

सरकार के साथ एनजीओ कर रही जरूरतमंदों की मदद


सरकार तक न सिमट कर रहे उम्मीद

इस बारे में जानकारी देते हुए वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस परिस्थिति से निपटना अकेले सरकार के हाथ में नहीं है. इसलिए गैर सरकारी संस्थाएं लगातार सरकार का साथ दे रही है और जरूरतमंद लोगों को रोजाना खाना उपलब्ध करवा रही है, जिससे इस लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सारी उम्मीद सरकार तक सिमट कर ना रह जाए.

एनजीओ के साथ गुरुद्वारा कमेटी बांट रही खाना

उन्होंने बताया कि वेस्ट दिल्ली में आधा दर्जन एनजीओ इस काम में सरकार का साथ दे रहे हैं. जिसमें मदर एनजीओ के रूप में नई उड़ान संस्था को चुना गया है और उसके नेतृत्व में सभी एनजीओ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं. वेस्ट दिल्ली सिख बहुल क्षेत्र है, जिससे सभी गुरुद्वारा कमेटी के जरिये रोजाना लंगर का आयोजन कर जरूरतमंदों का पेट भरा जा रहा है.


आंकड़ा कम हुआ लेकिन हौसला नहीं

लॉकडाउन की शुरुआत में यह सभी एनजीओ और गुरुद्वारा कमेटी मिलकर लगभग 40,000 लोगों को खाना उपलब्ध कराती थी, लेकिन अब यह लॉकडाउन लंबा चलने की वजह से 30,000 लोगों का खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके बावजूद सभी एनजीओ और गुरुद्वारा कमेटी लगातार अपनी सेवा प्रदान करने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details