नई दिल्ली:राजधानी में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 और मैजेंटा लाइन के डोमेस्टिक एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) ने रास्ते को आसान बना (New subway built by DMRC) दिया है. अब हवाई यात्रियों को किसी से पूछताछ करने और 250 से 300 मीटर तक पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हवाई यात्री जैसे ही आगमन (अराइवल) गेट से निकलेंगे उन्हें मेट्रो स्टेशन पहुंचने का रास्ता सामने नजर आ जाएगा. डीएमआरसी ने यहां एक नया सब वे बनाया है, जिसे 4 जनवरी से खोल दिया गया है. अब इस सब वे से होते हुए लोग सीधे मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे. सब वे का एंट्री गेट, अराइवल गेट से चंद कदमों की दूरी पर है, जो बाहर निकलते ही यात्री को नजर आएगा. मेट्रो से टर्मिनल-1 पर जा रहे यात्रियों को भी अब स्टेशन से निकलकर डिपार्चर गेट तक जाने में आसानी हो जाएगी.