नई दिल्लीः लॉकडाउन में देश भर के सिनेमाघर बंद हो गए थे. साथ ही कोरोना काल मे भी सिनेमा घरों को नहीं खोला गया था. अब अनलॉक में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिल गई है. इसी बीच नई दिल्ली के एसडीएम की पहल पर कोरोना योद्धाओं को सम्मान देते हुए नारायणा वीपीआर सिनेमाघर में थप्पड़ मूवी देखने का मौका दिया गया. एसडीएम पीयूष कुमार ने भी कोरोना योद्धा, सिविल डिफेंस वॉलिंटियर, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मूवी देखी.
नई दिल्ली SDM पीयूष कुमार ने कोरोना योद्धाओं को दिखाई थप्पड़ मूवी - Corona Warriors
नई दिल्ली एसडीएम ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान देते हुए थप्पड़ मूवी दिखाई. एसडीएम पीयूष कुमार ने बताया लॉकडाउन और कोरोना काल के दौरान सबसे आगे कोरोना योद्धा ही खड़े थे, इसलिए उनका सम्मान करना बेहद जरूरी है.
बता दें कि देशभर में लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस का आंतक बना हुआ था. इसी बीच मानव सेवा करते हुए सिविल डिफेंस वॉलिंटियर, दिल्ली पुलिस, डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सबसे आगे खड़े थे. एसडीएम पीयूष कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना योद्धाओं ने मानव सेवा की है, इसलिए आज उन्हें मूवी देखने का मौका दिया है, जिससे उन्हें खुशी मिले.
बता दें कि दिल्ली में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पुलिस, सिविल डिफेंस वॉलिंटियर सहित सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है. इसी बीच नर्सिंग स्टाफ ने ईटीवी भारत को बताया कि आज वो बहुत खुश हैं, क्योंकि कोरोना काल में पहले ही शो में मूवी देखने का मौका दिया गया है.