नई दिल्ली:दक्षिण पश्चिमी दिल्ली स्थित न्यू मीडिया सेंटर के पीछे रेत के ढेर में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी मच गई. इसकी सूचना पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस को सोमवार दोपहर एक बजे के आसपास मिली.
ये भी पढे़ं-ढांसा बॉर्डर पर आयोजित किया गया किसान महिला कार्यक्रम
ये भी पढे़ं-द्वारका श्मशान घाट में एक करोड़ की लागत से लगेगा इलेक्ट्रिक फर्नेस
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बच्चे का शव पूरी तरह से सड़ गया है, जिसकी नाड़ी भी अभी तक नहीं काटी है. सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस मामले में छानबीन करने के लिए नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट की क्राइम टीम को भी लगाया गया है. क्राइम टीम अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह बच्चा किसका है और इस घटना के पीछे किसका हाथ है.