नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में 6 वर्षीय बच्ची के अपहरण के बाद उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की आशंका भी जताई जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्ची आरोपी को पहले से पहचानती थी. आरोपी ने बच्ची की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंक दिया था.
पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में हत्या, अपहरण और पॉक्सो सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के बारे में जानकारी सामने आएगी. पुलिस के अनुसार, 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची अपने परिवार के साथ कापसहेड़ा गांव में किराए के मकान में रहती थी. बच्ची के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं. 12 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे बच्ची अपने घर के बाहर मौजूद थी. इस दौरान उसके सामने वाले घर में किराए पर रहने वाला युवक, बच्ची को अकेले खेलते देखकर उसके पास गया और उससे बात करने लगा. कुछ देर बाद आरोपी बच्ची का हाथ पकड़कर उसे अपने साथ जंगल की ओर ले गया. जब काफी देर तक बच्ची गायब रही तो परिवार वालों ने बच्ची की तलाश शुरू की.
इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पड़ोसी और रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस भी बच्ची की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मामला बच्ची से जुड़ा होने के चलते स्थानीय पुलिस के साथ स्पेशल स्टाफ और अन्य कई टीमों को बच्ची की तलाश में लगाया गया. इसपर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर उनकी जांच करना शुरू किया. इसी दौरान आरोपी, गली नंबर पांच में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बच्ची का हाथ पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दिया.