दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी स्लम बस्ती में महिलाओं को 'नेहा संस्था' ने बांटी स्वदेशी राखी और मेहंदी - नेहा संस्था ने बांटी स्वदेशी राखी और मेहंदी

RSS पदाधिकारी दयानंद कुमार ने अपनी कलाई पर विकासपुरी के स्लम बस्ती की महिलाओं से राखी बंधवाकर उनकी खुशियों को बांटा.

neha sanstha
'नेहा संस्था' ने बांटी स्वदेशी राखी और मेहंदी

By

Published : Aug 21, 2021, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना बीमारी ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. ऐसे में भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन कहीं फीका न पड़ जाए इसके लिए वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा में 'नेहा संस्था' ने इंदिरा गांधी स्लम कैंप लगवाया. जहां स्लम बस्ती की महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त में स्वदेशी राखी और मेहंदी लगवाने का आयोजन किया गया. इस कैंप में RSS पदाधिकारी दयानंद कुमार दिल्ली ने महिलाओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाकर उनकी खुशियों को बांटा.

'नेहा संस्था' ने बांटी स्वदेशी राखी और मेहंदी.

दिल्ली में अनलॉक तो हो गया है लेकिन लोग अभी भी आर्थिक मार झेल रहे हैं. स्लम बस्ती की महिलाओं के लिए नेहा नाम की NGO की ओर से रक्षाबंधन पर स्वेदेशी राखी बनाकर महिलाओं को दी गई. साथ ही महिलाओं, लड़कियों के लिए मेहंदी लगवाने का आयोजन किया गया. संस्था की अध्यक्ष नेहा दुवा ने कहा कि कोरोना के चलते हर आदमी आर्थिक रूप से कमजोर हो गया है और स्लम बस्ती हमेशा से गरीबी की मार झेलता आया है. भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षाबंधन को वो खुशियों के साथ मनाए इसीलिए कैंप लगाकर उन्हें स्वदेशी राखी बांटी गई है.

ये भी पढ़ें: त्योहार की तैयारी: स्वदेशी राखियों से दुकानें सजीं, चाइनीज का किया बॉयकॉट

स्लम बस्ती की महिलाओं और लड़कियों का कहना है कि वो बहुत खुश हैं आर्थिक मंदी में 'नेहा संस्था' ने मुफ्त स्वदेशी राखी और मुफ्त मेहंदी लगवाने का कैंप लगवाया है. मार्किट में एक हाथ पर महेंदी लगाने के 150 से 200 तक लेते हैं. कैंप में महिलाएं और लड़कियां मेहंदी लगवाकर बहुत खुश हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details