नई दिल्ली: गैंगस्टर नीरज बवानिया गैंग के शातिर बदमाश और शार्प शूटर को वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की जॉइंट टीम ने गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शूटर का नाम सतीश कुमार और उसके साथी का नाम हरपाल उर्फ सोनू है.
पुलिस के रोकने पर चलाई गोली
एडिशनल डीसीपी के मुताबिक इसके बारे में एएसआई मंजीत सिंह को सूचना मिली थी. जिसके बाद एसीपी ऑपरेशन सुदेश रंगा की देखरेख में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मोहित प्रकाश, अजय कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर मनजीत सिंह, दिलबाग, ओम प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल शैलेंद्र, प्रदीप, सतेंद्र त्यागी, राशिद खान, प्रदीप गौर, कॉन्स्टेबल राहुल और प्रवीण मलिक की टीम ने ट्रैप लगाकर पंजाबी बाग से सीमेंट गोदाम जाने वाले रोड पर गिरफ्तार किया.