दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ताउते का असर: कैंट इलाके में गिरा नीम का पेड़, नहीं हुई जान-माल की हानि

देश के कई राज्यों में ताउते तूफान ने तबाही मचाकर रखी दी थी. वहीं दिल्ली के कैंट इलाके में भी भारी बारिश और तेज हवा चलने की वजह से नीम का पेड़ सामान्य अस्पताल पर जा गिरा, जिसमें कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

ताउते का असर: कैंट इलाके में गिरा नीम का पेड़
ताउते का असर: कैंट इलाके में गिरा नीम का पेड़

By

Published : May 21, 2021, 5:46 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में ताउते तूफान ने तबाही मचाकर रखी दी थी. वहीं दिल्ली के कैंट इलाके में भी भारी बारिश और तेज हवा चलने की वजह से नीम का पेड़ सामान्य अस्पताल पर जा गिरा, जिसमें कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-आवारा पशुओं पर लॉकडाउन का असर, भूख से भटकने को मजबूर


पेड़ गिरने से नहीं हुआ कोई हादसा

दिल्ली छावनी सामान्य हॉस्पिटल के मुख्य गेट पर सालों से नीम का पेड लगा हुआ था. वह बड़ा और भारी था. लेकिन ताउते तूफान के आगे टिक नहीं पाया. दिल्ली छावनी सामान्य हॉस्पिटल के कर्मचारी रणजीत सिंह ने बताया दिल्ली के इलाके में दो दिन से बारिश और तेज हवाएं चल रही थीं. हॉस्पिटल के मुख्य गेट के पास नीम का पेड़ था दो दिन की बारिश और तेज हवा से पेड़ उखड़ गया. गनीमत ये रही कोई पेड़ के पास नहीं था ना ही मरीज के तीमारदारों की गाड़िया मौजूद थीं.

ताउते का असर: कैंट इलाके में गिरा नीम का पेड़

ये भी पढ़ें-सांसद मीनाक्षी लेखी ने सीआर पार्क में गरीबों और जरूरतमंदों को दिया राशन


अस्पताल के बाहर बने बस स्टैंड में भी कोई यात्री नहीं था
सामान्य हॉस्पिटल और सदर बाजर का डीटीसी बस स्टैंड भी बना हुआ काफी संख्या में यात्री ओर मरीज बस की इंतजार में बैठे रहते हैं. रंजीत सिंह सीनियर ड्राइवर ने कहा कि ताउते तूफान के असर से दो दिन की बारिश और तेज हवाओं ने पेड को उखाड़ दिया. राहत की बात है कि पेड़ डीटीसी बस स्टैंड पर जाकर नहीं गिरा नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Jun 17, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details