लॉकडाउन 2.0: ड्यूटी के बाद रात में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही पुलिस - लॉकडाउन
दिल्ली के उत्तम नगर के नवादा इलाके में पुलिस दिन-रात अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. इसके तहत लोगों को घरों में रहने की अपील की गई हैं. साथ ही उन्हें किसी भी समस्या को फौरन पुलिस को संपर्क करने को कहा जा रहा है.
कोरोना के प्रति जागरूक कर रही पुलिस
नई दिल्ली:लॉकडाउन के दौरान पुलिस लगातार दिन-रात विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को सरकार के जरिये जारी नियम व निर्देशों से अवगत करा रही है, ताकि गरीब और अशिक्षित वर्ग जानकारी के अभाव में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना कर सके और दंड के भागीदार ना बने.
यह नजारा उत्तम नगर के नवादा इलाके का है. जहां उत्तम नगर एसएचओ राजकुमार मजदूरपेशा वाले लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए जागरूक कर रहे हैं और यह बता रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें क्या-क्या सुविधाएं सरकार दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह सलाह भी दी की किसी भी तरह की कोई भी परेशानी होने पर फौरन अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या बीट स्टाफ या अन्य पुलिसकर्मी को संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं.
बहकावे और अफवाह में न पड़े
इसके अलावा उन्होंने मजदूर वर्ग से यह अपील भी की कि वह किसी भी तरह के बहकावे और अफवाहों में ना पड़कर बाहर निकलने का प्रयास ना करें और जहां है वहीं रुके रहे.
खाने-पीने का किया जा रहा इंतजाम
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों के लिए सरकार के जरिये खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं. जिसके लिए पुलिस, सामाजिक संस्था और अन्य लोग पूरी सहायता कर रहे है.