दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सोनीपत में मिली AAP नेता निशांत तंवर की लाश, कांग्रेस पार्षद से हुआ था झगड़ा - sandeep Tanwar Naraina

नारायणा गांव में आम आदमी पार्टी के वॉर्ड अध्यक्ष निशान्त तंवर और कांग्रेस पार्षद संदीप तंवर के बीच झगड़ा हुआ था. अब हरियाणा के सोनीपत इलाके में निशान्त तंवर की संदिग्ध हालत में डेडबॉडी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Nishant Tanwar murder
निशान्त तंवर हत्या

By

Published : Sep 16, 2020, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैन्ट विधानसभा के नारायणा गांव में निशांत तंवर और संदीप तंवर के बीच झगड़ा हुआ था. निशांत तंवर वॉर्ड 2 के आम आदमी पार्टी अध्यक्ष हैं. वहीं संदीप तंवर वॉर्ड 1 के मौजूदा पार्षद हैं और कांग्रेस पार्टी से संबंध रखते हैं.

सोनीपत में मिली AAP नेता निशान्त तंवर की लाश

12 सितम्बर को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. ये मामला नारायणा पुलिस थाने में पहुंचा. इसी बीच आज सुबह जानकारी मिली कि हरियाणा के सोनीपत इलाके में निशान्त तंवर की संदिग्ध हालत में डेडबॉडी मिली है.

जानकारी के अनुसार सरकारी जमीन को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हुआ था. दोनों एक दूसरे पर राजनीतिक आरोप लगाते रहे और फिर कहासुनी शुरू हुई. इनके बीच मारपीट भी हुई और दोनों ही अपनी-अपनी शिकायत लेकर दिल्ली नारायणा थाने में पहुंचे.

निशान्त तंवर की संदिग्ध हालत में डेडबॉडी हरियाणा के सोनीपत जिले में मिली है. इसे लेकर हरियाणा पुलिस भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details