नई दिल्ली:आउटर दिल्ली के नांगलोई रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम की वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जाम से बचने के लिए लोग फाटक के नीचे से निकलने की कोशिश में अपनी जान तक गवां बैठते है. रेलवे फाटक पर अंडर पास ना होने की वजह से यहां रोजाना भारी जाम लगता है, जिसके कारण लोग घंटों तक फंसे रहते हैं. फाटक पर आये दिन लूटपाट और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सुनने को मिलती है.
जाम से बचने के लिए अपनाते है गलत साइड
जाम से बचने के लिए लोग रॉन्ग साइड का इस्तेमाल करते है. कई बार जाम से बचने के लिए बाइक और साइकिल वाले कभी रॉन्ग साइड से, तो कभी फाटक के नीचे से निकलने की कोशिश में किसी न किसी हादसे का शिकार बन जाते है.
एम्बुलेंस को भी घंटो तक करना पड़ता है इंतजार
स्थानीय लोगों का कहना है कि फाटक पर लगने वाले जाम का कारण यहां की सरकारें हैं. जो इतने सालों से ऐसी हालत को देखने के बाद भी कुछ नहीं कर रही हैं. रेलवे फाटक के पास रहने वाले रामवीर ने बताया कि जाम के कारण एम्बुलेंस को भी घंटो तक इंतजार करना पड़ता है. रात के समय फाटक पर चोरी, लूटपाट और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं का भी आम लोगों को सामना करना पड़ता है.