नई दिल्ली:नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने दो लुटेरों के साथ एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास एक मोबाईल फोन बरामद किया गया. आउटर डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि बदमाशों की पहचान सचिन, लक्ष्मण और सिकंदर के रूप में हुई है.
लूटकर भागे थे मोबाइल और रुपये
डीसीपी के अनुसार नांगलोई थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसमें पीड़ित ने बताया था कि तीन युवक उसका मोबाइल और 200 रुपये लूटकर फरार हो गए थे. इसके बाद एसीपी नांगलोई आनंद सागर की देखरेख में एसएचओ विशुद्धानंद झा, सब इंस्पेक्टर हर्षवर्धन, हेड कांस्टेबल कपिल, नवीन, कॉन्स्टेबल बलराम और जितेंद्र की टीम इस मामले की छानबीन में जुट गई.