नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली में नजफगढ़ इलाके के नंगली सक्रावती गांव में बने इस बारात घर की हालत आज बहुत जर्जर हो गई है. ये बारात घर लगभग 100 साल पुराना है. जिसके कारण इसकी हालत दिन पर दिन खस्ता होती जा रही है. इस बारात घर की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि गांव के लोग इस बारात घर में कोई शादी या बाकी कार्यक्रम भी करवाने से कतराते हैं.
जर्जर हाल में 100 साल पुराना बारात घर बारात घर की मरम्मत के लिए 1 करोड़ 31 लाख हुए मंजूर
बारात घर के बाथरूम की स्थिति खराब है. वहीं बिजली के बोर्ड भी पूरी तरह से टूट कर अंदर घुस चुके हैं. जिसके कारण वहां लोगों को करंट लगने का भी डर लगा रहता है. गांव की न्यू ग्रामीण विकास समिति के सलाहकार किशन शर्मा ने बताया कि ये चौपाल काफी जर्जर हालत में है. जो कभी भी टूट कर गिर सकती है.
उन्होंने बताया कि इसकी मरम्मत करवाने के लिए विधायक गुलाब सिंह के मौजूदगी में 1 करोड़ 31 लाख का पैसा मंजूर हुआ था. जिसकी फाइल विकास कमिश्नर की राजपूर अथॉरिटी में विचाराधीन पड़ी हुई है. जिसके लिए गांव वाले और वो कई चक्कर काट चुके हैं, लेकिन अभी तक उस पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.
कभी भी टूट कर गिर सकता है बारात घर
वहीं गांव के निवासी सतवीर सिंह ने बताया कि बारात घर की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि उसके छत से पानी टपकता है. आसपास घर होने के कारण हमेशा इस बात का भी डर बना रहता है कि कहीं टूटकर आसपास के घरों को बिना क्षतिग्रस्त कर दें.
गांव वालों ने बारात घर को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की
गांव वालों का कहना है कि इस गांव में गरीब और अमीर दोनों तबके के लोग रहते हैं. ऐसे में अमीर लोग तो ज्यादा पैसे देकर बैंक्वेट हॉल में शादियां करवा सकते हैं. लेकिन जो गरीब परिवार के लोग हैं, वो बैंक्वेट हॉल की मोटी रकम नहीं चुका सकते. इसीलिए गांव वालों की सरकार से ये गुजारिश है कि वो जल्द से जल्द इस बारात घर को बनवाएं जिससे कि गांव से गरीब लोग इसका लाभ उठा सकें.