दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़: मोबाइल छीन कर भाग रहे दो झपटमार गिरफ्तार - मोबाइल फोन छीना आर्म्स एक्ट पुलिस नजफगढ़ दिल्ली

नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. इन दोनों की पहचान बलजीत सिंह उर्फ बल्ले और कप्तान सिंह के रूप में हुई है.

Najafgarh thana police arrested two miscreants for snatching
स्नैचिंग के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2020, 6:30 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. इन दोनों की पहचान बलजीत सिंह उर्फ बल्ले और कप्तान सिंह के रूप में हुई है. डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, नजफगढ़ एसएचओ की देखरेख में कॉन्स्टेबल जीत राम मीणा अपनी बीट में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी कॉन्स्टेबल ने एक व्यक्ति को 2 लोगों के पीछे भागते हुए देखा और फिर पीछा करते हुए दोनों को धर दबोचा. उनके पीछे भाग रहे व्यक्ति ने बताया कि वह दोनों उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो रहे थे.

स्नैचिंग के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार

एक पर निहाल विहार थाना में दर्ज है मामला

जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पीड़ित से छीना गया मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसके बाद नजफगढ़ थाना में मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, बलजीत उर्फ बल्ले पर निहाल विहार थाना में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details