नई दिल्ली: द्वारका जिला के नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया और इसकी पहचान सुमित उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
नजफगढ़ थाना पुलिस ने सेंधमारी के आरोप में आरोपी को किया गिरफ्तार - द्वारका
नजफगढ़ थाना पुलिस ने एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी का सामान 7 पाइप, एक बैटरी और वारदात में इस्तेमाल हुई साइकिल को बरामद किया गया.
![नजफगढ़ थाना पुलिस ने सेंधमारी के आरोप में आरोपी को किया गिरफ्तार najafgarh-police-station-arrested-accused-of-burglary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8883950-thumbnail-3x2-kk.jpg)
नजफगढ़ थाना पुलिस ने सेंधमारी के आरोप में आरोपी को किया गिरफ्तार
नजफगढ़ में सेंधमार गिरफ्तार
अलग-अलग थानों में दर्ज है 5 मामले
आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस को पता लगा कि उस पर नांगलोई थाने में चोरी के चार और बेगमपुर थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.