दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़: चोरी की गाड़ी खरीदने वाला शख्स गिरफ्तार, जांच जारी - नजफगढ़ पुलिस

शनिवार को नजफगढ़ थाने की पेट्रोलिंग टीम ने चोरी का वाहन खरीद करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि गाड़ी उसने सुमित से खरीदी थी, जिसकी पुलिस तलाशी में जुट गई है.

najafgarh police patrolling team arrested man for buying stolen car
पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी की गाड़ी खरीदने वाला शख्स

By

Published : Jul 26, 2020, 7:50 AM IST

नई दिल्ली:नजफगढ़ थाने की प्रखर पेट्रोलिंग टीम ने शनिवार को चोरी की गाड़ी खरीदने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान लोकेश उर्फ लव के रूप में की गई है और यह दिल्ली के छावला इलाके का रहने वाला है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी की गाड़ी खरीदने वाला शख्स

डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल देवेंद्र की पेट्रोलिंग टीम नजफगढ़ की फिरनी रोड के पास गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्होंने संदिग्ध अवस्था में फोर्ड एंडेवर गाड़ी को देखा, जिसके बाद पुलिस ने रोककर गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की तो वह गाड़ी के डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाया.

इसकी सूचना मिलने के बाद नजफगढ़ थाने के अन्य पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की. बाद पता लगा कि गाड़ी की नंबर प्लेट फेक है और यह बाबा हरिदास नगर इलाके से चोरी की गई है. जिसके बाद गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह गाड़ी झज्जर के रहने वाले सुमित से खरीदी थी, जिसके बाद पुलिस सुमित का पता लगाने में जुट गई है ताकि वाहन चोरी के अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details