नई दिल्ली:15 अगस्त में अब एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है. जिसे देखते हुए नजफगढ़ सब-डिवीजन की पुलिस अधिक चौकन्ना हो गई है. पुलिस एहतियात के तौर पर रात के समय अलग-अलग इलाकों में पिकेट लगाकर चेकिंग कर रही है.
15 अगस्त: नजफगढ़ के चप्पे-चप्पे पर पिकेट चेकिंग कर रही है पुलिस - दिल्ली स्वतंत्रता दिवस
दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर पुलिस चौकन्ना हो गई है. पुलिस ने रात के समय भी पिकेट चेकिंग बढ़ा दी है. नजफगढ़ सब-डिवीजन एक समय में कई गैंगस्टर्स का गढ़ रहा है. इसलिए पुलिस इस इलाके में अधिक सतर्कता के साथ दिन भर पेट्रोलिंग और मोर्चे पर तैनात रहने के साथ पिकेट चेकिंग भी करती है.
![15 अगस्त: नजफगढ़ के चप्पे-चप्पे पर पिकेट चेकिंग कर रही है पुलिस night picket checking](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8312203-thumbnail-3x2-ggg.jpg)
इन तस्वीरों को देख कर ही आप नजफगढ़ पुलिस की सतर्कता का अंदाजा लगा सकते हैं, क्योंकि यहां एसएचओ सुनील कुमार खुद तैनात रहकर हर एक वाहन पर निगरानी रख रहे हैं. अपनी टीम को गाइड कर रहे हैं कि वो किस तरह संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी तलाशी लें. जिससे कोई अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में कामयाब ना हो सके.
बता दें कि नजफगढ़ सब-डिवीजन एक समय में कई गैंगस्टर्स का गढ़ रहा है. इसलिए पुलिस इस इलाके में अधिक सतर्कता के साथ दिन भर पेट्रोलिंग और मोर्चे पर तैनात रहने के साथ पिकेट चेकिंग भी करती है. इसके साथ ही पुलिस पूरे इलाके में एंटी टेरेरिस्ट पॉइंट ऑफ व्यू से भी निगरानी रखती है.