नई दिल्लीः दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में भी कोरोना का असर खूब देखा जा रहा है. यहां भी दूसरे इलाकों की तरह लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. इसको लेकर यहां की स्थानीय पुलिस की टीम भी लगातार एक्टिव है. नजफगढ़ पुलिस की इस पहल की लोगों के साथ-साथ जय विहार इलाके के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी काफी सराहना कर रहे हैं.
पहले अनाउंसमेंट और फिर बांटती है मास्क इस इलाके के कुछ कॉलोनियों में पुलिस दो तरह से काम कर रही है. पहला यह की पुलिस की एक टीम पहले इलाके में घूम-घूम कर अनाउंसमेंट करती है. उसी दौरान पुलिस देखती है कि किन इलाकों में लोग मास्क नहीं लगा रहे.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: मास्क नहीं लगाने पर 1 दिन में कटे 1200 से अधिक चालान
जिन इलाकों में इन्हें दिखता है कि यहां पर लोग मास्क का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. फिर अगले दिन वहां पर नज़फगढ़ थाना के एसएचओ अजय शर्मा और इंस्पेक्टर अजय कुमार, टीम के साथ पहुंचते हैं. लोगों को बुला-बुला कर काफी मात्रा में मास्क उपलब्ध कराते हैं.
इसके पीछे पुलिस का यही मानना है कि एक-दो मास्क से काम नहीं चलता है. इसलिए ज्यादा संख्या में मास्क उपलब्ध करवा रहे हैं. जिससे कम से कम यह तो गारंटी है कि लोग ज्यादा समय तक बिना मास्क के नहीं घूम सकते. इसीलिए पहले अनाउंसमेंट और उसके बाद फिर मास्क का वितरण करने का यह अभियान थाना की टीम द्वारा लगातार चलाया जा रहा है.