दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ः दूध-बिस्कुट लेकर बच्चों में बांटने निकले 'पुलिस अंकल' - नजफगढ़ पुलिस गरीब मदद

करोना महामारी के बीच दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस कभी ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर लोगों की जान बचा रही है, तो कभी कोरोना डेथ पेशेंट का अंतिम संस्कार करवा रही है.

najafgarh police distributed food at najafgarh sai baba mandir
नजफगढ़ः दूध-बिस्कुट लेकर बच्चों में बांटने निकले 'पुलिस अंकल'

By

Published : May 11, 2021, 2:59 AM IST

नई दिल्लीः करोना महामारी के बीच दिल्ली पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है. दिल्ली पुलिस कभी ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर लोगों की जान बचा रही है, तो कभी कोरोना डेथ पेशेंट का अंतिम संस्कार करवा रही है.

नजफगढ़ः दूध-बिस्कुट लेकर बच्चों में बांटने निकले 'पुलिस अंकल'

वहीं गरीबों के बीच जाकर खाना और फूड पैकेट भी बांट रही है. ऐसा ही एक तस्वीर दिल्ली देहात के नजफगढ़ पुलिस की सामने आई है, जिसमें 'पुलिस अंकल' झुग्गी में रह रहे बच्चों को दूध-बिस्किट और मास्क बांट रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-द्वारका डीसीपी ऑफिस के पुलिसकर्मियों ने बांटे खाने के पैकेट

बता दें कि नजफगढ़ के साईं बाबा मंदिर के सामने काफी संख्या में लोग झुग्गी में रहते हैं. मेहनत मजदूरी करके रोजी-रोटी कमाते हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने के कारण उनकी हालत ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details