दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ थाना पुलिस ने मंदिर के पुजारियों को बांटा सूखा राशन - नजफगढ़ थाना पुलिस

मंदिर के पुजारी मंदिर में भक्तों की ओर से दी जाने वाली दान-दक्षिणा से अपना गुजारा करते हैं. परंतु लॉकडाउन लगने के बाद से सभी मंदिर बंद है. जिसे देखते हुए आज पुलिस और नारायण सेवा संस्थान ने स्थानीय मंदिरों के पुजारियों को राशन बांटकर उनकी सहायता की.

dry ration among temples priests
पुलिस कर्मियों ने पूजारियों को बांटा खाना

By

Published : May 22, 2020, 3:36 PM IST

Updated : May 22, 2020, 8:37 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है और इस दौरान सभी मंदिर बंद है. जिससे मंदिर में रहने वाले पुजारियों को काफी समस्याएं हो रही हैं. इसी को देखते हुए आज सावित्री अमावस्या के दिन नजफगढ़ पुलिस ने स्थानीय मंदिरों में जाकर पुजारियों को सूखा राशन बांटा और सहायता राशि दी.

पुलिस कर्मियों ने पूजारियों को बांटा खाना



सावित्री अमावस्या के दिन पुलिस ने की सहायता

नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि सावित्री अमावस्या का पर्व उत्तरी भारत में मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों में भी काफी भीड़ रहती है और मंदिर के पुजारी मंदिर में भक्तों की ओर से दी जाने वाली दान-दक्षिणा से अपना गुजारा करते हैं. परंतु लॉकडाउन लगने के बाद से सभी मंदिर बंद है. इसलिए मंदिर के पुजारियों को खाने-पीने की समस्याएं हो रही थी.

जिसे देखते हुए आज पुलिस और नारायण सेवा संस्थान ने स्थानीय मंदिरों के पुजारियों को राशन बांटकर उनकी सहायता की.

पुलिस का आभार मान रहे मंदिर के पुजारी



इस बारे में श्री राम मंदिर के पुजारी शंकर लाल शर्मा ने बताया कि वो पुलिस की ओर से सहायता पाकर बहुत खुश हैं. उन्हें खुशी है कि पुलिस लॉकडाउन में मंदिरों के पुजारियों के लिए इतना सोच रही है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग भी लॉकडाउन के दौरान उनकी सहायता कर रहे हैं. साथ ही उन्हें जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं. वो भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि ये महामारी जल्द से जल्द खत्म हो सके.

Last Updated : May 22, 2020, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details