नई दिल्ली:लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है और इस दौरान सभी मंदिर बंद है. जिससे मंदिर में रहने वाले पुजारियों को काफी समस्याएं हो रही हैं. इसी को देखते हुए आज सावित्री अमावस्या के दिन नजफगढ़ पुलिस ने स्थानीय मंदिरों में जाकर पुजारियों को सूखा राशन बांटा और सहायता राशि दी.
सावित्री अमावस्या के दिन पुलिस ने की सहायता
नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि सावित्री अमावस्या का पर्व उत्तरी भारत में मनाया जाता है. इस दिन मंदिरों में भी काफी भीड़ रहती है और मंदिर के पुजारी मंदिर में भक्तों की ओर से दी जाने वाली दान-दक्षिणा से अपना गुजारा करते हैं. परंतु लॉकडाउन लगने के बाद से सभी मंदिर बंद है. इसलिए मंदिर के पुजारियों को खाने-पीने की समस्याएं हो रही थी.