दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: नजफगढ़ पुलिस अब तक भर चुकी है लाखों जरूरतमंदों का पेट

लॉकडाउन के बीच नजफगढ़ पुलिस का जरूरतमंदों के प्रति सेवा भाव की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में तक कर चुके हैं. नजफगढ़ पुलिस टीम अब तक लाखों लोगों को खाना खिला चुकी हैं. महिला पुलिसकर्मी पहले खाना बनाती है और फिर उसे जरूरतमंदों के बीच बांटने का काम करती है.

By

Published : Apr 30, 2020, 2:25 PM IST

najafgarh police distribute food to needy people daily during lockdown in delhi
नजफगढ़ पुलिस बांट रही रोजाना जरूरतमंदों को खाना

नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच पुलिस लोगों के सामने इंसानियत की कई मिसाल पेश कर रही है. इसी बीच दिल्ली की नजफगढ़ पुलिस भी लगातार जरूरतमंदों के लिए खाना बांटने का अभियान चला रही हैं. अब तक पुलिसकर्मियों की टीम लाखों लोगों को खाना खिला चुकी है.

नजफगढ़ पुलिस बांट रही रोजाना जरूरतमंदों को खाना

नजफगढ़ थाने में जब सुबह-सुबह खाना बनता है तो पहले थाने में स्थित मंदिर में भगवान को खाने का भोग लगाया जाता है, उसके बाद ही प्रसाद स्वरूप इस भोजन को जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है. जिसमें महिला पुलिसकर्मियों का अहम योगदान हैं. क्योंकि यही महिला पुलिसकर्मी रोजाना सुबह खाना बनाती हैं और फिर थाने के गेट पर जरूरतमंद लोगों के बीच बांटती हैं.

भगवान को भोग लगाने के बाद बांटा जाता खाना



कई हस्तियों ने दिया अपना योगदान

यह अभियान पिछले 35 दिनों से नजफगढ़ थाना एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में चलाया जा रहा है और इन पुलिसकर्मियों की तारीफ देशभर में हो रही है. इसी कारण से यहां पर इंटरनेशनल खिलाड़ी सुशील कुमार और बबीता फोगाट से लेकर डिस्ट्रिक्ट सेशन जज तक आकर अपनी सेवा दे चुके हैं और उन्होंने इन पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित भी किया हैं.



'मन की बात' में भी चर्चा

सिर्फ इतना ही नहीं नजफगढ़ पुलिस के जरिये चलाए जा रहे इस अभियान की चर्चा केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" में भी हो चुकी है, जिसमें उन्होंने पुलिस के माध्यम से चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की और उनका हौसला बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details