नई दिल्ली:नजफगढ़ पुलिस ने अलग-अलग मामले में फरार 2 अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिए 2018 से फरार चल रहे थे. आरोपियों के नाम मनीष और रामबाबू हैं. यह दोनों नजफगढ़ स्थित नंगली डेरी के रहने वाले हैं.
नजफगढ़ पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, 2018 से थे फरार - पीओ घोषित अपराधी
दिल्ली की नजफगढ़ पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 2018 से फरार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
पेट्रोलिंग के दौरान धराए गए
डीसीपी के अनुसार नजफगढ़ एसएचओ की देखरेख में नजफगढ़ पुलिस घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रही है. जिसके अंतर्गत नजफगढ़ पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. इसी पेट्रोलिंग के दौरान दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
साल 2018 में किए गए थे पीओ घोषित
पुलिस के अनुसार यह दोनों साल 2018 के नवंबर महीने में एक मामले में पीओ घोषित किए गए थे. जिसके बाद से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर-उधर छुप रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिससे और भी वारदातों के संबंध में जानकारी मिल सके.