दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार हुआ शातिर लुटेरा, कंट्री मेड पिस्टल बरामद

दिल्ली के द्वारका नजफगढ़ पुलिस ने कंट्री मेड पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि अमन की गिरफ्तारी से नजफगढ़ थाने के दो मामलों का खुलासा हुआ है.

najafgarh-police-arrested-robber-with-stolen-bike-and-also-recovered-country-made-pistol
गिरफ्तार हुआ शातिर लुटेरा

By

Published : May 23, 2020, 6:55 PM IST

नई दिल्ली:नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. इसके पास कंट्री मेड पिस्टल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे का नाम अमन है.

गिरफ्तार हुआ शातिर लुटेरा

दो लुटेरे पुलिस को हथियार दिखाकर हुए फरार

डीसीपी के अनुसार नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में एएसआई चंदा सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुधीर और कॉन्स्टेबल सुरेश साईं बाबा मंदिर के पास पिकेट चेकिंग पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन युवकों को चेकिंग के लिए रोका. जब उनसे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह भागने की कोशिश करने लगे, इस पर पुलिस स्टाफ ने तीनों का पीछा किया. पुलिस को पीछा करता देख दो लुटेरों ने हथियार दिखाकर पीछा ना करने की धमकी दी.

पुलिस पर फायरिंग करने वाला लुटेरा गिरफ्तार

इसी दौरान तीसरे लुटेरे ने रुक कर हेड कांस्टेबल सुधीर पर फायरिंग कर दी, लेकिन गोली निशाने पर नहीं लगी. जवाबी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल ने हवाई फायरिंग की और लुटेरे को रुकने की धमकी दी. इसके बाद कुछ दूर तक पुलिस टीम ने पीछा कर फायरिंग करने वाले लुटेरे को धर दबोचा और उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल बरामद की.

नजफगढ़ थाने के दो मामलों का हुआ खुलासा

इसके बाद पुलिस ने नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपने साथियों आशु और सुमित के बारे में पुलिस को बताया कि जिसके बाद पुलिस उन दोनों की तलाश में जुट गई है. डीसीपी ने बताया कि अमन की गिरफ्तारी से नजफगढ़ थाने के दो मामलों का खुलासा हुआ है जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details