नई दिल्लीः नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अनिल के रूप में हुई और वह नजफगढ़ के प्रेम नगर का रहने वाला है. एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस घोषित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है.
लूट और सेंधमारी में शामिल अपराधी को नजफगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार - एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा
साल 2019 से भगोड़ा घोषित किए गए एक अपराधी को नजफगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट और सेंधमारी के 5 मामलों में शामिल था है.
नजफगढ़ पुलिस
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने कहा कि अभियान के दौरान पुलिस को इस बदमाश के बारे में सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद एसएचओ सुनील कुमार की देख-रेख में पुलिस टीम ने इस बदमाश को गिरफ्तार किया और इस पर कलंदर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार, इस बदमाश पर लूट और सेंधमारी के पांच मामले दर्ज हैं और इसे मई 2019 में भगोड़ा घोषित किया गया था.