दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ पुलिस ने ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, बाइक जब्त - नजफगढ़ क्राइम समाचार

नजफगढ़ पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग के आरोप में एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई है. आरोपी की पहचान नजफगढ़ के गुरफान के रूप में हुई है.

najafgarh police caught a auto lifter
नजफगढ़ पुलिस ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2021, 4:47 PM IST

नई दिल्लीः नजफगढ़ इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है. साथ ही पुलिस भी सतर्कता से काम कर रही है. इस बीच नजफगढ़ पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग के आरोप में एक शख्स को हिरासत में लिया है, जिसके पास से चोरी गयी बाइक बरामद हुई है. द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने इसे लेकर जानकारी दी.

हिरासत में ऑटो लिफ्टर

डीसीपी ने बताया कि नजफगढ़ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ और कॉन्स्टेबल नेमीचंद ने एक ऑटो लिफ्टर को हिरासत में लिया है, जिसके पास से चुरायी गयी बाइक बरामद हुई है. आरोपी की पहचान नजफगढ़ के गुरफान के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः-भलस्वा डेरी इलाके में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, गिरफ्तार

डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने नजफगढ़ के दिल्ली गेट के पास पिकेट ड्यूटी के दौरान एक बाइक सवार को रोका. कर्फ्यू पास और बाइक के डाक्यूमेंट्स मांगे जाने पर वह कोई भी कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया. जांच में पुलिस को बाइक के हरि नगर इलाके से चोरी होने का पता चला, जिस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले कर बाइक को जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details