दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

10 घंटे के अंदर नजफगढ़ पुलिस ने दबोचा ऑटो लिफ्टर, बाइक बरामद - नजफगढ़ पुलिस ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

वाहन चोरी होने के मात्र 10 घंटे के भीतर ऑटो लिफ्टर को नजफगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर बाबा हरिदास नगर और छावला थाने में स्नैचिंग के दो मामले पहले से ही दर्ज हैं.

Najafgarh Police arrest auto lifter
नजफगढ़ पुलिस ऑटो लिफ्टर

By

Published : Sep 10, 2020, 10:59 AM IST

नई दिल्ली:नजफगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी होने के मात्र 10 घंटे के भीतर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वाहन चोर की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के नंदा एंक्लेव का रहने वाला है. इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

नजफगढ़ पुलिस ने दबोचा ऑटो लिफ्टर

एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि नजफगढ़ थाने में वाहन चोरी की ई-एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल सीताराम, कॉन्स्टेबल रूपेंद्र और भूदेव ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, जिससे वाहन चोर का सुराग मिल गया.

मोटरसाइकिल बरामद

इसके बाद पुलिस टीम ने लोकल इन्फॉर्मर्स से मिली सूचना के आधार पर छावला स्टैंड पिकेट के पास आरोपी को ट्रैप कर लिया. इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई. जिसके बाद नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया.

दर्ज हैं स्नैचिंग के 2 मामले

पूछताछ में पुलिस को पता लगा है कि आरोपी पर बाबा हरिदास नगर और छावला थाने में स्नैचिंग के दो मामले पहले से ही दर्ज हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details