नई दिल्ली:नजफगढ़ पुलिस ने वाहन चोरी होने के मात्र 10 घंटे के भीतर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वाहन चोर की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के नंदा एंक्लेव का रहने वाला है. इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि नजफगढ़ थाने में वाहन चोरी की ई-एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल सीताराम, कॉन्स्टेबल रूपेंद्र और भूदेव ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, जिससे वाहन चोर का सुराग मिल गया.
मोटरसाइकिल बरामद