नई दिल्लीः नजफगढ़ व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया है कि नजफगढ़ बाजार में चीन निर्मित कोई भी सामान ना तो आने दिया जाएगा और ना ही बेचा जाएगा. दुकानदारों के मुताबिक इसी तरह हम सही मायने में शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. इसके साथ ही वह चीनी उत्पाद की जगह देश में निर्मित सामान की खरीद और बिक्री करेंगे, जिससे स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार हो सके.
नजफगढ़ व्यापार मंडल ने जताया विरोध 'भारतवासी चीन को देंगे मुंहतोड़ जवाब'
इस बारे में नजफगढ़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल ने बताया कि अब हमारे लिए आत्मनिर्भर बनना जरूरी है. इसलिए हम चीन की वस्तुओं की बिक्री नहीं करेंगे जिससे चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके और वह फिर कभी इस तरह की हरकत करने का दुस्साहस न करे.
'भारतीय सेना के साथ खड़ा है पूरा देश'
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूरा देश भारतीय जवानों के साथ खड़ा है और उनका हौसला बढ़ाने के लिए चीनी सामानों का बहिष्कार करने की शुरुआत कर रहा है. उनका कहना है कि वह भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे और मार्केट से धीरे-धीरे चीन निर्मित सभी उत्पादों को निकाल फेकेंगे.