नई दिल्ली: नजफगढ़ विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार ललित गोयल ने मेन बाजार में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने नजफगढ़ के लोगों से एक मौके देने की बात कही और वोट की अपील की
नजफगढ़: निर्दलीय प्रत्याशी ललित गोयल ने की जनसभा, विकास के नाम पर मांगे वोट - दिल्ली चुनाव 2020
नजफगढ़ विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार ललित गोयल ने एक जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगे. कहा कि एक मौका मुझे नजफगढ़ के विकास के नाम पर दें मैं निराश नहीं करूंगा.
विकास के नाम पर निर्दलीय उम्मीदवार ने मांगे वोट
नजफगढ़ बाजार के लोगों ने जनसभा के दौरान ललित गोयल का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. ललित गोयल ने हजारों की संख्या में आए हुए लोगों से नजफगढ़ के विकास के लिए वोट मांगे. निर्दलीय उम्मीदवार ललित गोयल ने सभी लोगों के सामने अपनी झोली फैलाई और नतमस्तक होकर कहा कि एक मौका मुझे नजफगढ़ के विकास के नाम पर दे कर देखो, मैं आप लोगों को निराश नहीं करूंगा.
नजफगढ़ मेन बाजार में आए लोगों से ललित गोयल ने 8 फरवरी को अपने चुनाव चिन्ह बैट पर बटन दबाकर भारी मतों से जिताने की अपील की. जनसभा में हरियाणवी सिंगर दिलेर खरकिया ने भी निर्दलीय उम्मीदवार ललित गोयल के लिए वोट मांगे और अपने सुप्रसिद्ध गाने गाए.