दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Najafgarh: मंत्री कैलाश गहलोत ने किया रोड की मरम्मत कार्य का उद्घाटन - दिचाऊं कलां गांव

नजफगढ़ के विधायक (Najafgarh MLA) और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Government Minister Kailash Gehlot) ने शनिवार को नजफगढ़ के दिचाऊं कलां गांव (Dichaun Kalan Village) में चार साल से बदहाल पड़े फिरनी रोड (Phirni road) की मरम्मत के कार्य का उद्घाटन किया.

रोड की मरम्मत कार्य का उद्घाटन
रोड की मरम्मत कार्य का उद्घाटन

By

Published : Jun 27, 2021, 3:33 AM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ के विधायक (Najafgarh MLA) और दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत (Delhi Government Minister Kailash Gehlot) ने शनिवार को नजफगढ़ के दिचाऊं कलां गांव (Dichaun Kalan Village) में चार साल से बदहाल पड़े फिरनी रोड (Phirni road) की मरम्मत के कार्य का उद्घाटन किया. इस अवसर पर दिचाऊं गांव की आरडब्ल्यूए के सदस्य और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि चार वर्ष पहले गांव के, इस फिरनी रोड को खोदकर जल बोर्ड द्वारा पानी की पाइपलाइन डाली गयी थी, जिससे गांव के आसपास की कॉलोनियों में पीने के पानी की आपूर्ति की जानी थी. फिरनी रोड की खुदाई की वजह से गांव के निवासियों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए मंत्री कैलाश गहलोत ने गांववासियों के साथ मिलकर रोड की मरम्मत के कार्य का उद्घाटन किया.



मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि इस रोड की मरम्मत का कार्य दिल्ली सरकार के बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते नजफगढ़ विधानसभा में होने वाले विकास कार्यो में थोड़ा विलंभ हुआ है, लेकिन अब विकास कार्यो में तेजी लाई जाएगी. मंत्री कैलाश गहलोत ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि इस रोड की मरम्मत के साथ ही, गांव की सभी गलियों को दोबारा से बनाया जायेगा.


ये भी पढ़ें-Najafgarh Sump House: मंत्री कैलाश गहलोत ने संप हाउस का किया निरीक्षण

गांव की आरडब्ल्यूए के प्रधान शिव कुमार शौकीन ने बताया कि करीब चार साल से फिरनी रोड का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ था. यहां तक की गांव की गालियों की हालत भी दयनीय हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मंत्री ने गांववालों को आश्वास्त किया है कि गांव के सभी कार्यों को जल्दी ही पूरा करवा दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details