दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 4.0: अनाज मंडी के चेयरमैन ने पुजारियों को बांटा सूखा राशन

लॉकडाउन के बीच मंदिरों में रहने वाले पुजारियों के ऊपर भी खाने का संकट पैदा हो गया हैं. ऐसे में इनकी मदद के लिए रविवार को नजफगढ़ अनाज मंडी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने अपना हाथ आगे बढ़ाया. और स्थानीय मंदिरों में जाकर पुजारियों को सूखा राशन बांटा.

najafgarh anaj mandi chairman naresh sharma give ration to priests
नरेश शर्मा ने बांटा पुजारियों को राशन

By

Published : May 24, 2020, 3:23 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन 4.0 में मंदिरों और सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद करने के निर्देश दिये गए हैं.इसके चलते मंदिर में रहने वाले पुजारियों पर आर्थिक तंगी का संकट पैदा हो गया है. पुजारियों की समस्या को देखते हुए रविवार को नजफगढ़ अनाज मंडी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने स्थानीय मंदिरों में जाकर पुजारियों को सूखा राशन बांटा.

पुजारियों को नरेश शर्मा ने बांटा राशन

पुजारी को बांटी भोजन सामग्री

कोरोना और लॉकडाउन के इस मुश्किल समय में प्रत्येक इंसान गरीब, मजदूर, असहाय और मंदिर में पूजा-पाठ करने वाले पंडित एवं पुजारी सबको सहायता की जरूरत आन पड़ी है. इन सब लोगों की मदद के लिए बहुत से समाजसेवी और संस्था काम कर रहे है. इसी बीच नजफगढ़ अनाज मंडी के चेयरमैन नरेश शर्मा के जरिए नजफगढ़ के मंदिरों में जो पुजारी भगवान की सेवा में कार्यरत हैं. उनके लिए भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई.

2 महीने से मंदिर हैं बंद

नजफगढ़ अनाज मंडी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से लगभग 2 महीने से सभी मंदिर बंद है और पुजारी मंदिर में भक्तों की ओर से दी जाने वाली दान-दक्षिणा से अपना गुजारा करते हैं. इसलिए मंदिर के पुजारियों के सामने खाने-पीने की समस्याएं आ गई थी. जिसको देखते हुए आज हमने स्थानीय मंदिरों के पुजारियों को राशन बांटकर उनकी सहायता की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details